भोपाल। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अशोका गार्डन के एसआई पवन सेन के अनुसार सौभाग्य नगर निवासी 26 वर्षीय पंकज उपाध्याय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के साथ बच्चों को कोचिंग देता था। उसके पिता प्रदीप कुमार उपाध्याय गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में प्राइवेट जॉब करते हैं। पंकज की मां का दो साल पहले निधन हो चुका है।
शनिवार सुबह पिता और छोटी बहन डयूटी चले गए थे। शाम करीब सात बजे पिता ड्यूटी से लौटे तो मकान का दरवाजा बंद था। काफी देर तक कॉल करने के बाद जब पंकज ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया। देखा तो पंकज फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसे पड़ोसियों की मदद से फंदे से उतारकर हमीदिया लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसआई सेन ने बताया कि मां के निधन के बाद पंकज काफी तनाव में रहता था। उसके पास से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह मां के बिना जिंदा नहीं रहा सकता है। उसने मां के बिना दो साल गुजार लिए हैं, लेकिन अब जीना मुश्किल है। सुसाइड नोट में मां का ही जिक्र है।