भोपाल में बढ़ने वाले हैं प्रॉपर्टी के रेट, 32 इलाकों में प्रॉपर्टी की सबसे ज्यादा डिमांड | BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 32 इलाकों में प्रॉपर्टी के दाम बढ़ने वाले हैं। यह वो इलाके हैं जहां कलेक्टर गाइडलाइन से ज्यादा कीमत पर प्रॉपर्टी की बिक्री की जा रही है जबकि भोपाल का ओवरऑल रियल स्टेट कारोबार मंदी के दौर से गुजर रहा है। 

वाणिज्यिक कर विभाग के आदेश के अनुसार कंस्ट्रक्शन वाली साइट पर जमीनों के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। इन सभी मुद्दों को लेकर जिला मूल्यांकन समिति की बैठक बुधवार को दोपहर साढ़े 12 बजे कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इसमें निर्णय लेने के बाद केंद्रीय मूल्यांकन समिति को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

खजूरीकलां में सबसे ज्यादा दाम बढ़ गए

पंजीयन विभाग के अनुसार खजूरीकलां में कलेक्टर गाइडलाइन से 88 फीसदी अधिक दामों पर सबसे ज्यादा रजिस्ट्रियां हुई हैं। यहां करीब 213 रजिस्ट्रियां बढ़े हुए दाम पर हुई हैं। वर्तमान में इस क्षेत्र में कलेक्टर गाइडलाइन में दाम 9600 रुपये प्रति वर्गमीटर है। ऐसे में 10 फीसदी दाम बढ़ाए जाने पर यहां 10500 रुपये प्रतिवर्गमीटर दाम किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 

एयरोसिटी, बावड़ियाकलां, बिशनखेड़ी और बड़वई में प्रॉपर्टी खरीद रहे लोग

इसी तरह एयरोसिटी, बावड़ियाकलां, बिशनखेड़ी, बड़वई स्थित बीडीए के प्रोजेक्ट्स संचालित हो रहे हैं। यहां भी दाम बढ़ाए जाने की तैयारी है। यहां वर्तमान में 12800 रुपए प्रतिवर्गमीटर के हिसाब से रजिस्ट्री की जाती है 10 फीसदी दाम बढ़ाने के बाद यहां अब 14,100 रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से रजिस्ट्री होने की संभावना है।

इन इलाकों में प्रॉपर्टी की डिमांड सबसे ज्यादा

एयरपोर्ट--12800--14100
बिशनखेड़ी व बड़वई--12800--14100
लाऊखेड़ी--8800--9700
नीलबड़--4000--4400
नवीन नगर--10400--11400
बावड़ियाकलां--16800--18500
मिसरोद--16000--17600
बागमुगालिया--25600--28200
खजूरीकलां--9600--10500
मीनाल रेसीडेंसी--20000--22000
राज होम्स--20000--22000
आयोध्या नगर--14400--15800
नरेला शंकरी--20000--22000
करोंदकलां--8800--9700
सागर लैंड मार्क--11200--12300
तिरुपति एमएल हाईट्स--11200--12300
द्वारकाधाम--17600--19400
नेवरी--5200--5700
रासलाखेड़ी--5800--6400
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी--6000--6600
नबीबाग--5200--5700
सनखेड़ी--12800--14000
बरखेड़ी कलां--3600--400
रतनपुर सड़क की अन्य कॉलोनियां--8000--8800
बर्रई--4000--4400
पेवल वे काटरा--16000--17600 

इन इलाकों में प्रॉपर्टी की अच्छी डिमांड 

गौरा--3600--3800
कोकता--8000--8400
शिवनगर कॉलोनी--5600--5900
भानपुर --8800--9200
खेजड़ा बरामद--5200--5500
दामखेड़ा--8000--8400
लांबाखेड़ा--4400--4600

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!