जबलपुर में लॉकडाउन 4 दिन के लिए बढ़ाया | JABALPUR NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर। कोरोना वायरस संक्रमित 4 मरीज मिलने के बाद जबलपुर में प्रशासन ने लॉक डाउन चार दिन और बढ़ा दिया है। अब शहर में 26 मार्च तक दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान, निजी और शासकीय संस्थान बंद रहेंगे। अति आवश्यक सेवा, दवा, दूध, सब्जियों, फल एवं राशन जैसी दैनिक आवश्यक्ताओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने इसके निर्देश जारी किए हैं। 

अति आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को छोड़कर बसों के संचालन पर भी प्रतिबंध की अवधि चार दिन बढ़ाई गई है। जबलपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान शहर में सन्नाटा पसरा रहा, सभी लोगों ने घरों में ही रकर कोरोना वायरस को रोकने के लिए सहयोग किया। जबलपुर में चार पॉजिटिव केस मिलने के बाद दहशत का माहौल है।  नरसिंहपुर को करीब 14 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है। करेली रेलवे स्टेशन पर यहां आने वाली ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी घर में ही रहकर इसमें सहभागिता। इलाकों में सन्नाटा रहा, पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन तैनात शहर में तैनात रहा।

मंडला जिले में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, शहर की सभी सड़कें सूनी रहीं। इक्का-दुक्का वाहन ही शहर में देखे जा रहे हैं। मंदिर, मस्जिद सभी बंद हैं, नर्मदा तटों में कोई दिखाई नहीं दे रहा है। लोग जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। जिले में यात्री वाहन पूरी तरह से बंद हैं जो लोग इतनी रात अन्य जिलों से मंडला आ गए हैं उन्हें अपने गांव जाने के लिए भी कोई साधन नहीं मिल रहा है। जनता कर्फ्यू के दौरान शहडोल में ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए अपने घर तक पहुंचने के लिए कलेक्टर ने एक बस की व्यवस्था की है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!