भोपाल। विधायकों को धमकाने के लिए सादा वर्दी में पुलिस और भोपाल बुलाने के लिए सरकारी विमान भेजने के बावजूद कमलनाथ सरकार पर पॉलिटिकल संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नई खबर यह है कि मध्य प्रदेश के चार मंत्रियों सहित 17 विधायकों के लापता होने की सूचना है। ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के ज्यादातर मंत्री और विधायकों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक कहां है
मुख्यमंत्री कमलनाथ की नई चिंता का सबब ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायकों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं। बताया गया है कि एक-एक करके सिंधिया समर्थक विधायक दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। फिलहाल वह कहां है किसी को नहीं पता।
तीर्थयात्री विधायकों का नया जत्था बेंगलुरु पहुंचा
मध्य प्रदेश के विधायक इन दिनों बेंगलुरु तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं। 4 विधायकों का एक जत्था कुछ दिनों पहले बेंगलुरु पहुंचा था जिनमें से दो अभी भी भक्ति में लीन है। खबर आ रही है कि विधायकों का एक नया जत्था बेंगलुरु पहुंच गया है। कुल मिलाकर सरकार के पास 17 विधायकों की लोकेशन नहीं है। इनमें चार मंत्री शामिल हैं।