स्मार्टफोन के विज्ञापन आप रोज देखते होंगे। विज्ञापनों में इन दिनों एक चीज बदल गई है। लगभग हर बड़ी कंपनी के विज्ञापन में लिखा होता है Latest USB Type C Supported. आइए जानते हैं मोबाइल फोन में USB Type C क्या होता है। यह कितना फायदेमंद है। नया मोबाइल लेने से पहले क्या यह देखना जरूरी है कि यूएसबी टाइप सी सपोर्टेड है या नहीं।
मोबाइल में टाइप सी पोर्ट के फायदे
आजकल लोगों को सबकुछ तेजी से चाहिए चाहे फोन चार्ज हो या डाटा स्पीड।
यूएसबी टाइप सी में डाटा तेज गति से ट्रांसफर होता है।
यूएसबी टाइप सी पोर्ट को लगाते समय उल्टा है या सीधा देखना नहीं पड़ता है यह आप चित्र में भी देख सकते हैं।
यूएसबी टाइप सी पोर्ट में एक ही पोर्ट से कई सारे काम कर सकते हैं जैसे-फोन चार्ज करना, डाटा ट्रांसफर करना तथा इयरफोन से गाना सुनना
आजकल के फोन बहुत जल्दी चार्ज होता है इसका मुख्य कारण टाइप सी पोर्ट है क्योंकि टाइप सी पोर्ट में 20 वोल्ट तक पावर सप्लाई की क्षमता रहती है।
अगर 2 फोन टाइप सी पोर्ट है तो एक से दूसरे फोन को चार्ज भी कर सकते हैं।
अब आप समझ गए होंगे USB Type C की वैल्यू क्या है। मुझे तो इसमें सबसे मजेदार बात यह लगी कि मैं अपने दोस्त के मोबाइल से अपने स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज कर सकता हूं।