mshiksha mitra app का Password काम ना करे तो क्या करें | MP EDUCATION PORTAL NEWS

mshiksha mitra Mobile Application स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा सभी मामलों में अनिवार्य कर दी गई है। कई बार ऐसा होता है कि एम शिक्षा मित्र मोबाइल एप्लीकेशन का पासवर्ड काम नहीं करता। यदि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो हम आपको बताते हैं कि नया पासवर्ड जनरेट करने के लिए क्या करें। 

HOW TO RESET M SHIKSHA MITRA APP PASSWORD | एम शिक्षा मित्र एप का पासवर्ड रिसेट कैसे करें

MP EDUCATION PORTAL पर दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार यदि मोबाइल एप पर पासवर्ड कार्य नही कर रहा है तो www.rteportal.mp.gov.in पर जा कर Forgot Password से पासवर्ड रिसेट कर प्राप्त कर सकते हैं। यानी आपको मोबाइल एप्लीकेशन छोड़कर RTE PORTAL वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप नया पासवर्ड बना सकेंगे लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल का रजिस्टर्ड होना जरूरी है। 

RTE PORTAL पर यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं दिखाई दे तो क्या करें

यदि पासवर्ड रिसेट करते समय यह मेसेज आ रहा है कि मोबाइल नंबर पंजीकृत नही है एवं पासवर्ड मोबाइल पर नही आ रहा है तो अपने जिलें के जिला शिक्षा (DPC) कार्यालय से संपर्क कर मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते है जिसके पश्चात पासवर्ड www.rteportal.mp.gov.in के इसी आप्शन पर Forgot Password जा कर से मोबाइल पर पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!