इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पिछले कुछ समय से इंदौर आकर कोई ना कोई एक बयान ऐसा जरूर दे देते हैं जो देश भर की सुर्खियों में आ जाए। इस बार उन्होंने नरेंद्र मोदी की देश भक्ति पर बयान दिया है।
इंदौर में आयोजित फुल मैराथन के समापन पर करीब 20,000 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नशा तो होना चाहिए, यह अच्छी बात है लेकिन नशा राष्ट्रभक्ति का होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रभक्ति का नशा इतना भी नहीं होना चाहिए जैसा नरेंद्र मोदी जी को है कि कोई शादी ना करे।
कैलाश विजयवर्गीय ने देशभक्ति के नशे पर क्या संदेश दिया
कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर तो इसकी अपने अपने तरीके से समीक्षा भी कर रहे हैं और प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं परंतु मध्य प्रदेश में राजनीतिक समीक्षक अब तक यह अनुमान नहीं लगा पाए हैं कि कैलाश विजयवर्गीय इस बयान के माध्यम से क्या संदेश देना चाहते थे।