कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में 'थप्पड़' को टैक्स फ्री किया | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब 'थप्पड़' पर कोई टैक्स नहीं लगेगा क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'थप्पड़' को टैक्स फ्री कर दिया है। इतना ही नहीं सीएम कमलनाथ का कहना है कि 'थप्पड़' में एक सामाजिक संदेश है, इसलिए 'थप्पड़' को आम जनता तक पहुंचना ही चाहिए।

यहां बातें हिंदी फिल्म की हो रही है जिसका नाम है 'थप्पड़'। या फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिल्म को टैक्स फ्री करते हुए बयान जारी किया कि "मध्यप्रदेश में 28 फरवरी से रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म “थप्पड़“ को जिसकी पटकथा एक सामाजिक संदेश पर आधारित है , को राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी )की छूट प्रदान की जाती है।

लिंग भेदभाव हिंसा पर आधारित इस फ़िल्म की पटकथा में एक महिला के बदलाव, बराबरी के हक़ व आत्म सम्मान के लिये किये संघर्ष को प्रमुखता से दिखाया गया है। इस फिल्म में ताप्सी पन्नू ने मुख्य किरदार निभाया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!