किराना व्यापारी का लापता बेटा दिल्ली में मिला | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। लापता हुए व्यापारी के बेटे को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह गृहक्लेश से तंग था और इसी नाराजी की वजह से वह घर छोडक़र दिल्ली चला आया है। वहीं लापता युवक का सुराग लगने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है, क्योंकि व्यवसायी का आरोप था कि उनके बेेटे का अपहरण हुआ है। 

मुरार थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड स्थित भगवती कॉलोनी निवासी सुनील शर्मा व्यवसायी हैं और उनकी किराना शॉप है। उनका बीस वर्षीय बेटा हिमांशु घर से अचानक गायब हो गया। जब इसका पता चला तो वे थाने पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई और पड़ताल की तो पता चला कि वह स्टेशन की तरफ निकला है। 

इसका पता चलते ही पुलिस ने भोपाल और दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों की जानकारी जुटा कर सभी स्टेशनों पर जीआरपी को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी अलर्ट हुई और तभी दिल्ली स्टेशन पर जीआरपी ने हिमांशु को पकडक़र पुलिस को सूचना दी। जिस पर मुरार पुलिस दिल्ली पहुंची और युवक को लेकर पूछताछ की तो उसने गृहक्लेश के कारण विचलित होना बताया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!