भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस ने एक ऐसी FIR दर्ज की है, जिसके कारण वह देश भर की सुर्खियों में आने वाली है। भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने 4 साल के मासूम बच्चे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस अपराध में कुल 4 नामजद किए हैं। एक 4 साल का मासूम है और दूसरा दिव्यांग। इसके अलावा दो नाबालिग बच्चे हैं।
भोपाल पुलिस ने नाबालिक बच्चों को सारी रात थाने में बिठाए रखा
यह दो परिवारों की आपस के झगड़े का मामला था। दोनों परिवारों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला तो दोनों तरफ से दर्ज किया परंतु गिरफ्तारी सिर्फ एक ही परिवार की की गई। धाराएं गंभीर नहीं थी, गिरफ्तारी अनिवार्य नहीं थी। फिर भी पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों को सारी रात थाने में बिठाए रखा।
मीडिया के दबाव में FIR में संशोधन
यह मामला जब मीडिया की सुर्खियों में आने लगा और पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों से पूछताछ शुरू की तो दर्ज की गई FIR में संशोधन कर दिया गया। पुलिस ने 4 साल के मासूम बच्चे का नाम हटा दिया है परंतु बड़ा सवाल यह है कि बिना पर्याप्त पूछताछ के मामला दर्ज किया ही क्यों गया जबकि या गंभीर आपराधिक प्रकरण की श्रेणी में नहीं आता।