भोपाल में कोरोनावायरस: एक ही परिवार में 3 संदिग्ध मरीज मिले | BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं। तीनों एक ही परिवार के हैं। सभी कुछ दिनों पहले चीन में थे। वापस लौट कर आए हैं। तीनों संदिग्ध मरीजों को एम्स के मेडिसिन विभाग में कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए बने स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया है।

सर्दी, जुकाम, गले में खरास व बुखार के लक्षण दिखने पर वह दिखाने के लिए एम्स पहुंचे थे। यहां उन्हें भर्ती कर जांच के लिए सुआब के सैंपल एनआईवी पुणे भेजे गए हैं। सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों का कोई रिश्तेदार चीन में रहता है। यह तीनों लोग उसके बुलाने पर घूमने के लिए चीन गए थे।

इसके पहले बिजनेस के सिलसिले में तीन महीने पहले चीन जाने वाले एक व्यापारी को संदिग्ध मानकर एम्स में भर्ती किया गया था। उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। प्रदेश के अभी तक 21 लोगों को संदिग्ध माना गया है। इनमें नौ संदिग्ध वह हैं जो चाइना से विमान द्वारा दिल्ली लाए गए हैं। प्रदेश से भेजे गए सैंपलों में कोई पॉजिटिव नहीं मिला है। पांच संदिग्धों की रिपोर्ट सोमवार को आने की उम्मीद है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !