भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2020 को आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 की आंसर शीट जारी कर दी गई है। भील जनजाति से संबंधित सवालों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। लोक सेवा आयोग ने उन सभी पांच प्रश्नों को विलोपित कर दिया है जो भील जनजाति से संबंधित थे।
मप्र लोक सेवा आयोग ने 12 जनवरी को आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 की प्रोवीजनल आंसर-की बुधवार को जारी कर दी है। अब उम्मीदवार प्रश्नपत्र की आंसर-की अथवा इसके इनके आंसर से संबंधित आपत्ति पीएससी में दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को 17 से 23 जनवरी तक अपनी आपत्ति प्रमाणित संदर्भों के साथ ऑनलाइन दर्ज करानी होगी। अंतिम तारीख के बाद इससे संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की आंसर शीट यहां देखें
आंसर-की वेबसाइट www.mppsc.com , www.mppsc.nic.in से डाउनलोड की कर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। आपकी सुविधा के लिए हम आंसर शीट यहीं पर अपलोड कर रहे हैं। आप नीचे स्क्रॉल करते हुए देख सकते हैं।