मंदसौर में चांद की तरह दिखा सूरज, हिल स्टेशन सा नजारा | MP NEWS

मनीष पुरोहित/मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में सर्दी का सितम जारी है, जिसके चलते लगातार चौथे दिन सुबह शहर में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से मंदसौर में हिल स्टेशन की तरह का नजारा दिखाई दिया और लोग इसका लुत्फ उठाते नजर आये। हालांकि सर्द मौसम की वजह से लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेकर सर्दी भगाने का प्रयास करते दिखे।

बता दें कि जहां घने कोहरे की वजह से सूरज भी चांद कि तरह नजर आ रहा है, वहीं विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़कों पर वाहन चालको को हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए चलना पड़ रहा है। इन सबके बीच राहत कि बात यह है कि न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है वहीं दिन में अधिकतम तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। जिससे पाला पड़ने की समस्या से फिलहाल किसानों को राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में सर्दी का प्रकोप फिर बढ़ने कि संभावना है और न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार है। कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को पाले से फसलों को बचाने के लिए फसलों कि हल्की सिंचाई करने और खेत की मेड़ पर धुआं करने की सलाह दी गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!