2,000 से ज्यादा नर्सिंग स्टूडेंट्स परीक्षा नहीं दे पाएंगे, हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली | GWALIOR NEWS

Bhopal Samachar
ग्वालियर। जिन नर्सिंग कॉलेजों को वर्तमान शिक्षा सत्र में मान्यता नहीं मिली थी, उन कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने की पात्रता भी नहीं दी जा सकती। या फैसला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की युगल पीठ ने सुनाया है। बता दें कि 7 जनवरी से नर्सिंग परीक्षा शुरू होने जा रही है। हाईकोर्ट से राहत ना मिल पाने के कारण 2000 स्टूडेंट्स इस बार परीक्षा नहीं दे पाएंगे, जबकि उन्होंने कॉलेजों में नियमित रूप से पढ़ाई की है और निर्धारित फीस जमा की है।

नर्सिंग काउंसिल 20 जनवरी को जवाब देगी, परीक्षा 7 जनवरी से

हाईकोर्ट ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए 20 जनवरी को मप्र नर्सिंग काउंसिल के सचिव को तलब किया है। उन्हें मान्यता किस आधार पर खत्म की गई है, यह स्पष्ट करना होगा। बता दें कि सात जनवरी से जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं में अंचल के करीब 41 नर्सिंग कॉलेजों के छात्रों को नहीं बिठाया जा रहा है। छात्रों को परीक्षा में बिठाने के लिए 41 कॉलेज संचालकों ने अलग-अलग याचिका हाई कोर्ट में दायर की। विंटर वेकेशन के दौरान इन याचिकाओं को सुना गया था। नर्सिंग काउंसिल ने जवाब पेश करने के लिए समय ले लिया था। अब काउंसिल का जवाब आ गया।

नियमों का कर रहे पालन : संचालक

कॉलेज संचालकों की ओर से हाई कोर्ट में तर्क दिया गया कि वे कॉलेज संचालन के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। छात्रों ने उनके यहां पढ़ाई की है। अगर उन्हें परीक्षा में नहीं बिठाया गया तो भविष्य प्रभावित होगा, इसलिए परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए।

नियमों का पालन नहीं : काउंसिल

नर्सिंग काउंसिल के अधिवक्ता विवेक खेड़कर ने तर्क दिया कि नर्सिंग कॉलेज के संचालन के लिए वर्ष 2017-18 में नियम बदले गए हैं। सरकारी कॉलेजों के बैड के आधार पर मान्यता लेते थे, इस नियम में बदलाव किया है। जीआर मेडिकल कॉलेज से पत्र जाने के बाद डीएमई कॉलेजों को बैड अलॉटमेंट करते हैं। इन कॉलेजों के पास 100 बेड का अस्पताल नहीं है। ये कॉलेज संचालन के अन्य नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। फरवरी 2019 में कॉलेजों की मान्यता समाप्त कर दी थी। इन कॉलेजों को मान्यता नहीं है, इस वजह से छात्रों को परीक्षा में नहीं बिठाया जा सकता है।

2000 विद्यार्थी अध्ययनरत

कॉलेजों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आरडी जैन व संगम जैन का तर्क सुनने के बाद मप्र नर्सिंग काउंसिल के सचिव को व्यक्तिगत रूप से तलब कर पूरी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। कोर्ट ने परीक्षा में बिठाने की अनुमति नहीं दी है। ज्ञात हो कि इन 41 कॉलेजों में करीब 2000 छात्र अध्यनरत हैं, जिन्हें कॉलेज परीक्षा दिलाना चाहते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!