बाबा रामदेव: 1 साल पहले कमलनाथ को जमकर लताड़ा था, अब तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं | MP NEWS

इंदौर। पतंजलि प्रोडक्ट्स के प्रचारक बाबा रामदेव पिछले साल इन्हीं दिनों में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ लताड़ते हुए नजर आ रहे थे और अब कमलनाथी तारीफ में कसीदें पढ़ते नजर आए। इंदौर में रामदेव ने ना केवल कमलनाथ की तारीफ की बल्कि अपने प्रगाढ़ रिश्तों के बारे में भी बताया। 

इंदौर में कमलनाथ के बारे में क्या कहा बाबा रामदेव ने 

बाबा रामदेव ने मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ की तारीफ करके सभी को चौंका दिया। इंदौर में मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने सीएम कमलनाथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, 'मेरा जितना प्रेम शिवराज सिंहजी से है, उतना ही प्रेम मेरा कमलनाथजी से भी है। मेरी उनसे खूब बातचीत होती है। कमलनाथ जी बहुत ही दूरदर्शी व्यक्ति हैं। उनको समझ है कि कैसे सरकार चलाई जाती है।' 

एक साल पहले बाबा रामदेव ने कमलनाथ को सरेआम लताड़ लगाई थी

फरवरी 2018 में सीएनएन न्यूज18 के कार्यक्रम 'मैटर्स ऑफ द स्टेट' के दौरान बाबा रामदेव ने सरेआम कमलनाथ को लताड़ लगाई थी। सेशन के दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर हमला किया तो कार्यक्रम में मौजूद बाबा रामदेव ने कमलनाथ से सीधे सवाल पूछा, "मैं एक गरीब किसान के घर में पैदा हुआ हूं, मैंने किसानी की है। आपने कभी हल चलाया है? आपको पता है कि ये यूरिया और फर्टिलाइजर कब डाला जाता है? कैसे उसमें गोबर डाला जाता है या कैमिकल कैसे डाले जाते हैं?'

इंदौर क्यों आए थे बाबा रामदेव 

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि (Patanjli) ने देश की जानी मानी कंपनी रुचि सोया को 4350 करोड़ में खरीद लिया है। इस अधिग्रहण के साथ ही पतंजलि ग्रुप ने अपने व्यापार के विस्तार का पहला अभियान पूरा किया है। आचार्य बालकृष्ण रुचि सोया बोर्ड की 'कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कमेटी' के चेयरमैन और स्वामी रामदेव इसके सदस्य होंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !