मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी पूरे प्रदेश में कलेक्टरों को ज्ञापन देंगे | MP EMPLOYEE NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। प्रदेश भर के तृतीय वर्ग के शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी लंबित मांगों के निराकरण के लिये शासन का ध्‍यान आकर्षित करने के लिये जिला कलेक्‍टर कार्यालय पर एकत्र होकर मुख्‍य मंत्री के नाम का ज्ञापन सौपेंगे।

मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष ओ.पी. कटियार एवं महामंत्री लक्ष्‍मीनारायण शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर के लगभग 2.50 लाख अधिकारी एवं कर्मचारी लंबित मांगों के प्रति सरकार की बेरूखी से नाराज है। संघ की महासमिति ने कर्मचारियों की मांगों का निराकरण की ओर शासन का ध्‍यान आकर्षित करनेके लिये तीन चरणों के आंदोलन की घोषणा की थी । आंदोलन के दूसरे चरण में दिनॉक 11 दिसम्‍बर को भोजन अवकाश के समय कर्मचारी जिला कलेक्‍टर कार्यालय पर एकत्र होकर मुख्‍यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपेंगे।

संघ की जिला शाखा भोपाल के अध्‍यक्ष विजय रघुवंशी ने बताया कि भोपाल में कर्मचारी सतपुडा भवन के समाने दोपहर एक बजे एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे तथा मुख्‍य सचिव एवं जिला कलेक्‍टर को ज्ञापन सौंपा जायेंगा ।

प्रमुख मांगें -
1.       केन्‍द्र के समान मंहगाई भत्‍ते की 5 प्रतिशत किश्‍त का जुलाई से नगद भुगतान किया जायें
2.       कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर किया जाये
3.       पदोन्‍नति पर लगी रोक हटाई जायें।
4.       पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायें।
5.       संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जायें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!