नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम की पालिसी धारकों के लिए अच्छी खबर है। यदि आप अपनी पॉलिसी का प्रीमियम क्रेडिट कार्ड से बढ़ते हैं तो यह आपके लिए सबसे शानदार खबर है। डिजिटल पेमेंट सिस्टम को प्रोत्साहित करने के लिए एलआईसी ने कार्ड द्वारा पेमेंट करने पर लगने वाला चार्ज खत्म कर दिया है।
क्रेडिट कार्ड से LIC को किए जाने वाले सभी भुगतान पर सुविधा शुल्क को समाप्त कर दिया है। यह शुल्क छूट एक दिसंबर से प्रभावी हो गई है। एलआईसी ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड के जरिये प्रीमियम नवीकरण, नए प्रीमियम या ऋण अथवा पॉलिसी पर लिए गए कर्ज के ब्याज के भुगतान पर एक दिसंबर से कोई अतिरिक्त शुल्क या सुविधा शुल्क नहीं लगेगा।
एलआईसी ने कहा कि क्रेडिट कार्ड के जरिये नि:शुल्क लेनदेन की यह सुविधा सभी संग्रहण प्रणालियों-कार्ड रहित भुगतान और कार्ड डिप-सेल्स मशीनों पर स्वाइप पॉइंट पर उपलब्ध है। जीवन बीमा कारोबार में एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 70 फीसदी तक है। एलआईसी के ग्राहक आनलाइन लेन-देन के लिए MYLIC एप डाउनलोड कर सकते हैं।
अभी My LIC मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें