जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति की रेस में ग्वालियर के डॉक्टर अशोक मिश्रा आगे | JABALPUR NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर। जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी (Jabalpur Medical University) में कुलपति चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। अब सिर्फ घोषणा की औपचारिकता शेष रह गई है। राजभवन में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू का दौर शुरू होने वाला है। सूत्रों का कहना है कि इस रेस में ग्वालियर के डॉक्टर अशोक मिश्रा सबसे आगे चल रहे हैं।

ग्वालियर से खबर आ रही है कि डॉ अशोक मिश्रा (Dr. Ashok Mishra) को राजभवन का निमंत्रण मिल गया है। डॉ मिश्रा को दिनांक 3 जनवरी को सुबह 10:00 बजे उपस्थित होने के लिए कहा गया है। डॉ अशोक मिश्रा फिलहाल जीआरएमसी के पीएसएम विभाग के प्रोफेसर तथा जेएएच के अधीक्षक पद पर पदस्थ है। ज्ञात रहे कि जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. आरएस शर्मा (VC Prof. Dr. RS Sharma) का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

टॉपर्स की आंसर शीट वेबसाइट पर अपलोड होगी

मध्यप्रदेश में अब मेडिकल एजुकेशन सिस्टम में मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (Medical Science University) ने बड़ा परिवर्तन किया है। मध्यप्रदेश के मेडिकल, डेंटल, आयुष व पैरामेडिकल कॉलेज में अध्यन करने वाले जो छात्र अब टॉप करेंगे। उनकी परीक्षा कॉपी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिससे एक ओर जहां पारदर्शिता रहेगी। वहीं दूसरे छात्रों को भी टॉपर्स की आंसर सीट से बहुत कुछ सीखने मिलेगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!