इंदौर। इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में रेस्टोरेंट संचालित करने वाले युवक ने नृसिंहघाट पुल से शिप्रा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। वह तीन दिन से लापता था और परिजन रिपोर्ट कर उसे तलाश कर रहे थे। विजय पिता श्यामलाल सोलंकी (Vijay Solanki father Shyamlal Solanki) निवासी बाणगंगा इंदौर की लाश बुधवार सुबह सात बजे नृसिंहघाट-सिद्ध आश्रम के बीच नदी में मिली।
राहगीरों की सूचना पर महाकाल थाना एसआई गजेंद्र पचौरिया मौके पर पहुंचे व शव को निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। जेब से मिले आधार कार्ड की मदद से परिजनों से संपर्क किया। विजय के छोटे भाई नीलेश ने बताया रविवार दोपहर भैया यह कहकर गए थे कि घर पर लाइट नहीं इसलिए मेनरोड तक जा रहा हूं, वहां टीवी पर मैच देखने के बाद आता हूं। रात तक नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की व मोबाइल बंद आ रहा था। नीलेश ने कहा- भाई शादीशुदा था व दो बच्चे हैं। भाई ने ऐसा कदम क्यों उठाया सब हैरान है।
पुलिस ने बताया कि मृतक का मोबाइल भी नहीं मिला है जिसकी नदी में खोजबीन कराई जाएगी। परिजनों समेत परिचितों के बयान से मौत का कारण स्पष्ट होगा।