HARSH DIXIT IAS ने वेयरहाउस संचालक को गाली देते हुए कहा: जूते मारूंगा: आरोप (VIDEO)

जबलपुर। शहर के कई वेयरहाउस संचालकों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ एक वीडियो भी है। वेयरहाउस संंचालकों का दावा है कि इस वीडियो में जो आवाज आ रही है, वो अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित आईएएस की है। वीडियो में जांच अधिकारी गाली देता हुआ एवं जूते मारने की धमकी देते हुए सुनाई दे रहा है। 

प्रदर्शनकारी वेयरहाउस संचलकों के मुताबिक, ये वीडियो तब का है, जब आईएएस अफसर हर्ष दीक्षित अन्य अफसरों के साथ धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने वेयर हाउस संचालक से गड़बड़ी की बात कहते हुए गाली-गलौज करने लगे। साथ ही जूते मारने की धमकी भी दी। किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। 

घटना की जानकारी शहर के दूसरे वेयर हाउस संचालकों को मिली तो वह एकजुट हो गए और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित वेयर हाउस संचालक से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। वे माफी नहीं मांगेंगे तो जिले के वेयर हाउसों में धान का भंडारण नहीं करेंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!