इंदौर। रेलवे जीएम राजीव चौधरी बुधवार को दोपहर झेलम एक्सप्रेस से दिल्ली से ग्वालियर आए। उन्होंने डीआरएम संदीप माथुर के साथ बिरला नगर से इटावा तक ट्रैक और विद्युतीकरण का विंडो निरीक्षण किया। उन्होंने ऊदी और भिंड स्टेशन पर रुककर व्यवस्थाएं देखीं।
जीएम के आने से पहले झांसी से आए डीआएम माथुर ने पत्रकारों चर्चा के दौरान कहा कि मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के ग्वालियर में स्टॉपेज के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर तीनों लिफ्ट इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएंगी। डीआरएम ने यहां आने के बाद स्टेशन पर चारों प्लेटफॉर्म पर चल रहे विकास कार्यों के साथ अन्य व्यवस्थाएं देखीं। उनके आने से पहले अधिकारियों ने सभी प्लेटफॉर्म पर सफाई करा दी थी फिर भी प्लेटफॉर्म-4 के सर्कुलेटिंग एरिया में एक स्थान पर कचरा सड़ रहा था।
यह देख डीआरएम ने सीएचआइ बीएल मीणा को बुलाकर कहा कि सर्कुलेटिंग एरिया में इतनी गंदगी है तो आप कैसे काम करते होंगे। आंख बंद करके काम नहीं चलेगा। सभी प्लेटफॉर्म पर चक्कर लगाना पड़ेगा। इसके तुरंत बाद वहां सफाई कराई गई।