ग्वालियर। महिला प्रोफेसर (Professor) डॉ. शोभना गुप्ता (Dr. Shobhana Gupta) के मोबाइल पर कॉल कर एक बदमाश ने कॉलेज से उठवाने की धमकी (Threatening call) दे दी। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविन्दपुरी रामबाटिका की है।
धमकी से घबराए प्रोफेसर और उनके पति थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविन्दपुरी निवासी डॉ शोभना गुप्ता पत्नी डॉ निरुपम गुप्ता (Dr. Shobhana Gupta wife Dr. Nirupam Gupta) कृषि महाविद्यालय में प्रोफेसर (Professor in Agricultural College) है। बिक्रम (Vikram) नामक युवक ने मोबाइल क्रमांक 9584281613 से उनके सेल पर कॉल लगाया और कुछ लोगों के नाम बताते हुए पूछा कि वह उन्हें जानते है कि नहीं।
जब उन्होंने कॉल करने वाले युवक से उसका परिचय पूछा तो वह उन्हें धमकाने लगा और कॉलेज से उठवाने और उनके पति को जान से मारने की धमकी दे दी। धमकी से घबराएं दंपति थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।