भोपाल। रीवा की तरफ रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। भोपाल से रीवा रीवा से भोपाल चलने वाली स्पेशल ट्रेन अब बंद नहीं होगी। इसके साथ ही शुरू की गई पैसेंजर ट्रेन भी बंद नहीं होगी। यह 31 मार्च 2020 तक चलती रहेगी।
रेलवे ने दोनों ट्रेनों के चलने की अवधि बढ़ा दी है। इस निर्णय से यात्रियों को सहूलियत होंगी। रीवा-भोपाल एक्सप्रेस (02195) रीवा से चलती है और भोपाल-रीवा एक्सप्रेस (02196) भोपाल से चलती है। ये दोनों ट्रेनें सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को चलती हैं, जो 28 मार्च 2020 तक चलेंगी।
इसी तरह बीड़-इटारसी पैसेंजर (05683) प्रत्येक शनिवार को बीड़ स्टेशन से चलती है, जो 28 मार्च तक चलेगी। वहीं, इटारसी-बीड़ पैसेंजर (05684) प्रत्येक सोमवार को चलती है, जो 30 मार्च तक चलेगी।