भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल में रहने वाली एक लड़की ने उसी शहर में रहने वाले एक लड़के के खिलाफ राजधानी भोपाल की अशोका गार्डन थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। कहानी एक लव स्टोरी से शुरू हुई थी। बॉयफ्रेंड की बेवफाई की बात f.i.r. तक पहुंच गई।
बैतूल निवासी 20 वर्षीय युवती बीटेक की पढ़ाई कर रही है। एक साल पहले फेसबुक पर बैतूल निवासी सुदामा नामक युवक से मुलाकात हुई थी। एक ही जगह के होने के कारण दोनों में जल्द ही दोस्ती हो गई थी। इस बीच सुदामा पढ़ाई के लिए भोपाल आ गया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि फरवरी में सुदामा ने उसे भोपाल और आसपास के इलाके में घुमाने के लिए बुलाया।
छह फरवरी को छात्रा भोपाल पहुंची तो वह उसे अशोका गार्डन अपने एक दोस्त के कमरे पर लेकर गया, जहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। लड़की का कहना है कि सुदामा ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया था। उसके बाद उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद सुदामा ने कई बार बैतूल और भोपाल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पिछले दिनों छात्रा ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया।