TRANSSTROY के खिलाफ कार्रवाई, टोल प्लाजा छीना, बेदखल किया

Bhopal Samachar
भोपाल। TRANSSTROY (INDIA) LIMITED कंपनी के खिलाफ भोपाल जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल की फोरलेन बाईपास रोड बनाने वाली कंपनी TRANSSTROY से उसका टोल प्लाजा छीन लिया गया है। कंपनी के अधिकारी/कर्मचारियों को टोल प्लाजा से बेदखल कर दिया गया है। एसडीएम हुजूर श्री राजेश श्रीवास्तव की निगरानी में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। अब इस टोल का संचालन MPRDC द्वारा किया जाएगा।

ट्रांसट्राय कंपनी 2013 से टोल प्लाजा का संचालन कर रही थी इसकी अवधि 15 साल की थी। किंतु कम्पनी द्वारा लागातर लापरवाही की जा रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए आज एसडीएम हुजूर ने एमपीआरडीसी को टोल प्लाजा का संचालन सौप दिया है। टोल प्लाजा का एमपीआरडीसी ने संचालन शुरू कर दिया है। 

2013 से टोल प्लाजा को ट्रान्सटॉय कम्पनी द्वारा संचालित किया जा रहा था। कम्पनी ने सड़क बनाकर संचालन शुरू किया था। सड़क का रखरखाव नही करने पर एमपीआरडीसी ने कम्पनी को कईं बार चेतावनी पत्र भी जारी कर पेनाल्टी भी लगाई गई थी। उक्त कंपनी द्वारा पेनाल्टी जमा नही करने और लगातार शासन के आदेश की अवेहलना कर जनता को लगातार परेशान किया जा रहा था। 

Directors of TRANSSTROY (INDIA) LIMITED

SURYADEVARA SRINIVASA BABJI
SRIDHAR CHERUKURI
RAYAPATI SAMBASIVA RAO 

Directors of TRANSSTROY BHOPAL BYPASS TOLLWAYS PRIVATE LIMITED

OLEG SERGEEV
SRIDHAR CHERUKURI

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!