भोपाल के हर यात्री वाहन में ट्रैकिंग डिवाइस लगेगी, लाइव लोकेशन मिलेगी | BHOPAL NEWS

भोपाल। भोपाल शहर में अब तक केवल ओला उबर जैसी कैब सर्विस में ही ट्रैकिंग डिवाइस थी लेकिन आप भोपाल शहर में चलने वाले सभी यात्री वाहनों में ट्रैकिंग डिवाइस लगाई जाएगी। यानी अब आप मैजिक से सफर कर रहे हो या ऑटो रिक्शा से आपकी लाइव लोकेशन आपके परिजनों को मिलती रहेगी। 

भोपाल सहित सभी बड़े शहरों में चलने वाले मैजिक, टैक्सी सहित अन्य यात्री वाहनों पर नजर रखने के लिए इस डिवाइस का उपयोग किया जाएगा। परिवहन विभाग ने इससे संबंधित रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। मंजूरी मिलते ही डिवाइस लगाने संबंधी एजेंसी तय करने सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। 

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बी. मधु कुमार का कहना है कि वीटीडीएस को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार तैयारी की जा रही है। जैसे ही राज्य सरकार की अनुशंसा मिलेगी, डिवाइस लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!