भोपाल के सरदार पटेल स्कूल में युवक की जली हुई लाश मिली | BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरदार पटेल स्कूल परिसर में एक युवक की जली हुई लाश मिली है। लाश के पास लोहे की जंजीर भी मिली है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है परंतु उसके पास समाचार लिखे जाने तक कोई इंफॉर्मेशन नहीं थी। FSL रिपोर्ट के बाद ही पुलिस पुख्ता तौर पर क्या पाएगी कि युवक की मौत का कारण और समय क्या है। शब्द की शिनाख्त भी नहीं हुई है। पुलिस आसपास के थानों में पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कोई गुम इंसान का मामला आया था।

एएसपी क्राइम निश्चल झारिया ने बताया, 'यह लड़के का शव है। शव के पास से लोहे की जंजीर भी मिली है। युवक का शव बुरी तरह से जला हुआ था। जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे तो लग रहा है कि यह आसपास का ही होना चाहिए। बाकी चीजें तो एफएसएल रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी।'

'बुरी तरह से जल चुका था शव'

पुलिस अधिकारी निश्चल झारिया कहते हैं, 'स्कूल में ही एक हिस्सा है, जो कि सुनसान पड़ा रहता है। वहां ज्यादा आवाजाही भी नहीं है। यहीं पर सुबह तकरीबन 9 बजकर 30 मिनट पर शव मिला। लड़के का शव 80-90 फीसदी जल चुका है। अभी युवक की उम्र का भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के साथ ही सारी बातें स्पष्ट होंगी।'

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है, 'भोपाल के पंचशील नगर स्थित सरकारी स्कूल में लाश मिलने की घटना अत्यंत गंभीर है। घनी आबादी के बीच स्थित स्कूल परिसर में ऐसी घटना का होना शासन-प्रशासन की सक्रियता पर कई तरह के सवाल खड़े करता है, साथ ही यह दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं व उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं है।'
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!