मध्य प्रदेश के 4 संभागों में बारिश की संभावना, अरब सागर से आ रहे हैं बादल | MP WEATHER FORECAST

भोपाल। दक्षिण पश्चिम अरब सागर से बादलों का एक कबीला मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। यह बादल महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में बरसेंगे परंतु मध्य प्रदेश के 4 संभागों को भी प्रभावित करेंगे। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 5 या 6 दिसंबर को बारिश हो सकती है। यदि सिस्टम कमजोर रहा तो केवल बूंदाबांदी होगी। कुल मिलाकर तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।

माैसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी अरब सागर में लाे प्रेशर एरिया बन गया है। यह एक-दाे दिन में वेल मार्क लाे यानी गहरे अवदाब या साइक्लाेनिक स्टार्म में बदल सकता है। इसी के कारण महाराष्ट्र, दक्षिण-पश्चिमी मप्र के उज्जैन, इंदाैर, भाेपाल और हाेशंगाबाद संभागाें में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हाे सकती है। 

इसके कारण उत्तर पश्चिमी भारत के पंजाब, हरियाणा सहित आसपास के राज्याें में तापमान में गिरावट हाे सकती है। माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि माैसम विभाग के माॅडल जीएसएस के मुताबिक यह पूर्वानुमान जताया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !