ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी सहित रूट की 4 ट्रेनें 1 महीने के लिए रद्द | MP NEWS

भोपाल। रेल विभाग ने एक बार फिर गुना-बीना रेल खंड पर मेंटेनेंस के नाम पर चार ट्रेनों को 1 महीने के लिए रद्द कर दिया है। यह सभी ट्रेनें 14 दिसंबर से चलना बंद हो जाएंगी 13 दिसंबर तक बंद रहेंगी। 14 जनवरी से फिर ट्रेन पुन: अपने निर्धारित समय पर चलेगी। 

भोपाल रेलमंडल के जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मेंटेनेंस कार्य के चलते गुना-बीना ट्रेन के दोनों चक्करों के अलावा ग्वालियर-बीना, ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी ट्रेन और बीना-नागदा ट्रेनों के परिचालन में भी परिवर्तन किया गया है। जहां बीना-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन और ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सिर्फ गुना से ग्वालियर के बीच चलेगी। 

यानी ये ट्रेन गुना से बीना के बीच बंद रहेगी। वहीं बीना-नागदा ट्रेन का समय परिवर्तित किया गया है। यह ट्रेन सुबह 4 बजे बीना से चलती थी जो अब डेढ़ घंटे देरी से 5.30 बजे बीना से चलेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से चलेगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !