भोपाल। महिला एवं बाल विकास विभाग ने मध्यप्रदेश में संचालित आंगनवाड़ियों के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है। सन 2020 में साप्ताहिक रविवार अवकाश के अलावा सिर्फ 13 दिन के लिए आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टी की लिस्ट
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आंगबनाडी केन्द्रो के संचालन के लिए वर्ष 2020 में पूरे साल के रविवार के अतिरिक्त 13 दिवस का अवकाश स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार घोषित किए है। वर्ष 2020 में 15 जनवरी 2020 बुधवार को मकर संक्रान्ति, 21 फरवरी 2020 शुक्रवार को महाशिवरात्रि, 10 मार्च 2020 मंगलवार को होली, 25 मार्च 2020 बुधवार को गुढीपढ़वा, 2 अप्रैल 2020 गुरूवार को रामनवमी, 25 मई 2020 सोमवार को ईद-उल-फितर,
1 अगस्त 2020 शनिवार को ईदुज्जुहा, 3 अगस्त 2020 सोमवार को रक्षाबंधन, 12 अगस्त 2020 बुधवार को जन्माष्टमी, 17 सितम्बर 2020 गुरूवार को पितृमोक्ष अमावस्या, 4 नवम्बर 2020 बुधवार को करवाचौथ, 14 नवम्बर 2020 शनिवार को दीपावली एवं 16 नवम्बर 2020 सोमवार को भाईदूज पर अवकाश घोषित किए है।