इंदौर में 13 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस सस्पेंड | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। गड़बड़ियों की शिकायत पर जिले में मेडिकल स्टोर (Medical store) की जांच की जा रही है। इसी के तहत बुधवार को औचक निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाए जाने पर 13 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित (License suspended) कर दिए हैं। यहां डॉक्टरों की पर्ची के बिना एमटीपी पिल (MTP Pill) बेची जा रही थी। 

दवाओं का रिकॉर्ड भी ठीक तरीके से नहीं रखा जा रहा था। विभाग के अफसरों ने इन मेडिकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया था। अनियमितताएं मिलने पर उन्हें शोकाज नोटिस दिया था। मेसर्स श्री विनायक मेडिकल स्टोर्स मूसाखेड़ी, मेसर्स प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र विराट नगर, मेसर्स हेल्थ लाइफ मेडिकोज मूसाखेड़ी, मेसर्स सद्गुरु मेडिकोज जावरा कम्पाउंड, मेसर्स सिद्धि विनायक मेडिकोज जावरा कम्पाउंड, मेसर्स गुर्जर हेल्थ केयर विष्णुपुरी, मेसर्स सतगुरु मेडिकल स्टोर्स भोलाराम उस्ताद मार्ग पर की कार्रवाई की गयी। 

तथा इनके साथ-साथ मेसर्स श्री साईं मेडिकल स्टोर भोलाराम उस्ताद मार्ग, मेसर्स जैन मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स विष्णुपुरी, मेसर्स पद्माक्षी मेडिकोज मेकेनिक नगर भमोरी, मेसर्स सनराइज इंटरप्राइजेज पागनीस पागा, मेसर्स पाटीदार मेडिकल स्टोर्स बड़गोंदा मेसर्स श्रीनाथ केयर मेडिकल स्टोर्स सुविधि नगर छोटा बांगड़दा पर की कार्रवाई की गयी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!