भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा का विरोध करती आई कांग्रेस पार्टी अब आरएसएस के तरीकों का उपयोग करके खुद के संगठन को मजबूत करेगी। कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में भाजपा आरएसएस की तर्ज पर प्रशिक्षण शिविर लगाने का फैसला किया है। उज्जैन के मुंजा खेड़ी में इस तरह का एक कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। पार्टी के नेता इससे उत्साहित हैं और इसी तरह के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।
बीजेपी के मुकाबले में आने पर जोर
सूबे में सत्ता के बदलाव के साथ ही अब बीजेपी के संगठन के मुकाबले कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूत बनाने का काम शुरू कर दिया है। पार्टी ने हाल ही में उज्जैन के मुंजाखेड़ी के ग्रासरूट ट्रेनिंग सेंटर में युवाओं को खास ट्रेनिंग देने का काम किया। पूरे हफ्ते चले कांग्रेस के गोपनीय ट्रेनिंग कार्यक्रम में पार्टी से जुड़ने वाले युवाओं को संगठन की बारीकियां समझाने के साथ ही भारतीय संविधान, कांग्रेस के इतिहास और पार्टी अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। एआईसीसी के इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के युवाओं को बुलाया गया था। इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि इस तरह के ट्रेनिंग कार्यक्रमों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। देशभर के युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा बताने के लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।
लगातार चलेंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि प्रदेश में पहले भी ट्रेनिंग कार्यक्रम संचालित हो रहे थे लेकिन अब लगातार ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इधर, कांग्रेस पार्टी के आरएसएस और बीजेपी की तर्ज पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने टीका-टिप्पणी शुरू कर दी है। बीजेपी नेता इस योजना को लेकर कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं। बीजेपी विधायक विश्वास सारंग के मुताबिक संघ के चरित्र और कांग्रेस की सोच में बड़ा अंतर है। कांग्रेस के विचारों से आज कोई भी प्रभावित नहीं होने वाला है।
3 राज्यों में जीत से उत्साहित है पार्टी
2018 के विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में मजबूत हुई कांग्रेस पार्टी के लिए अब मध्यप्रदेश पार्टी की पाठशाला लगाने के लिए अनुकूल हो गया है। एआईसीसी ने इसकी शुरुआत उज्जैन के मुंजाखेड़ी में पार्टी के बड़े ट्रेनिंग कार्यक्रम के साथ कर दी है। अब पार्टी की कोशिश की है कि कांग्रेस से जुड़े संगठनों एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस समेत दूसरे संगठनों के ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रदेश में आयोजित किए जाएं। इसके लिए उन स्थानों को चुना जा रहा है जो पार्टी की गतिविधियों के लिए अनुकूल हैं, ताकि संघ की तर्ज पर कांग्रेस से जुड़े संगठनों का विस्तार और पार्टी की विचारधारा को मजबूती दी जा सके।