PM आवास योजना के लिए HOME LOAN मेले का आयोजन इसी हफ्ते होगा | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। इंदौर नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme)के तहत हितग्राहियो के लिए विशेष होम लोन मेले का आयोजन (Special home loan fair organized) 23 व 24 नवंबर को किया जाएगा। 

निगम अधिकारियों ने बताया कि वे हितग्राही जिन्हे फ्लैट का आंवटन हो चुका है वह लोन संबंधी दस्तावेज लेकर उपस्थित रहे ताकि स्थल पर ही बैंको द्वारा लोन स्वीकृत किया जा सके। अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा के अनुसार निगम द्वारा हर में विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 व 2 बीएचके के फ्लैट विकसित किए जा रहे हैं। जिसमें नर्मदा परिसर (बडा बांगडदा एक्सटेंशन) तथा सतपुरा परिसर (सुपर काॅरिडोर-इनफोसिस चैराहे के पास) में लगभग सभी फ्लैट आवंटित हो चुके है। 

निगम द्वारा हितग्राहियों की सुविधा के लिए 23 और 24 नवंबर को सुपर कॉरिडोर स्थित सतपुरा परिसर विशेष होम लोन मेले का आयोजन किया गया है। मेला स्थल पर विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे जो मौके पर ही ऋण स्वीकृति की कार्रवाई करेंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!