MPPEB: उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता पुनः परीक्षा का रिजल्ट घोषित | MPTET-1 RE-EXAM RESULT

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल,मध्य प्रदेश ने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का दूसरा रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की गई थी और ठीक 2 महीने बाद 29 नवंबर को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। बता दें कि शिक्षा विभाग एवं जनजातीय विभाग द्वारा 1 दिसंबर से उम्मीदवारों की काउंसलिंग कराए जाने की खबर है। 

परीक्षा नियंत्रक एककेएस भदौरिया ने बताया कि उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने के बाद पुनः परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें चुने हुए उम्मीदवारों को मौका दिया गया था। परीक्षा के उपरांत बोर्ड द्वारा दिनांक 30 नवंबर को आदर्श उत्तर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। उम्मीदवारों के अभ्यावेदन पर अंतिम उत्तर समिति के विषय विशेषज्ञों द्वारा समग्र रूप से विचार एवं अध्ययन कर अंतिम उत्तरों को अंतिम रूप दिया गया जिसके आधार पर नियम पुस्तिका में दिए गए प्रावधान के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। 

इस परीक्षा में न्यायालयीन प्रकरण से संबंधित अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम वर्तमान में घोषित नहीं किए गए हैं। यह परीक्षा परिणाम अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। दस्तावेजों का सत्यापन नियोक्ता विभाग द्वारा किया जाएगा। अंतिम उत्तर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
परीक्षा परिणाम जानने के लिए पी ई बी की डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!