कांग्रेस विधायक ने धार्मिक आयोजन में आए श्रद्धालुओं की जाति पूछी | MP NEWS

भोपाल। ग्वालियर के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक पर जातिवाद का आरोप लगा है। उन्होंने एक धार्मिक आयोजन 'अन्नकूट' का आयोजन किया। इस दौरान लकी ड्रॉ के नाम पर आए हुए श्रद्धालुओं के नाम इत्यादि की जानकारी दर्ज कराई गई। इसमें श्रद्धालुओं की जाति भी पूछी गई। लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है। 

मामला ग्वालियर शहर का है जहां कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक की ओर से अन्नकूट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अन्नकूट कार्यक्रम में लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा। इस अन्नकूट कार्यक्रम के लक्की ड्रा कूपन में लोगों से उनकी जाति पूछी गई है, जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है। जब मामला बढ़ा तो विधायक प्रवीण पाठक ने सफाई देते हुए कहा, 'उनका मकसद किसी को आहत करना नहीं था बल्कि शासन की विभिन्न योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के मकसद से जाति पूछी थी।' हालांकि लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है।

कुंठित मानसिकता के लोग मामले को तूल दे रहे 

विधायक ने कहा, 'कुंठित मानसिकता के लोग इसे गलत तरीके से सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं जो गलत है। कांग्रेस पार्टी ने ना कभी धर्म पर ना जाति पर राजनीति की है। यही वजह है कि यहां अन्नकूट में सभी जाति और धर्म के लोगों ने आकर सामाजिक समरसता दिखाई और सब ने मिलकर भोजन किया।'

वहीं बीजेपी के ग्वालियर जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने जाति पूछे जाने को शर्मनाक बताया और कहा, 'ये अपराध की श्रेणी में आता है। एक तरफ तो भोजन का कार्यक्रम कर रहे हैं और दूसरी तरफ जाति पूछ रहे हैं। ये बहुत निंदनीय है।'

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !