भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने प्रदेश की जिला मुख्यालयों में पदस्थ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है।
गृह विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। सभी को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना में ज्वाइन करना है। भोपाल के दो एडीपीओ उदय भान रघुवंशी और लोकेन्द्र कुमार द्विवेदी को अभियोजन संचालनालय ट्रांसफर किया गया है, जबकि राहुल प्रज्ञादीप का तबादला सतना किया गया है। इसी तरह ग्वालियर में पदस्थ एडीपीओ मृगनयनी कुशवाहा और रीवा की एडीपीओ मनोज त्रिपाठी को भोपाल स्थानांतरित किया है।
वहीं सैयद शमशुन निशा को इंदौर से देवास, ज्योति गुप्ता को ग्वालियर से विदिशा, कृष्ण गोपाल शर्मा को ग्वालियर से इंदौर, नैनसी गोयल को ग्वालियर से इंदौर, महेन्द्र सिंह सिकरवार को ग्वालियर से इंदौर, भारती उज्जालिया को इंदौर से उज्जैन, राधावल्लभ शरण भारद्वाज को छिंदवाड़ा से ग्वालियर, अनिता देशमुख को ग्वालियर से देवास, विश्वनाथ मावई को श्योपुर से इंदौर, बसंती गिरवाल को खण्डवा से इंदौर स्थानांतरित किया गया है।