जबलपुर। जिले के समीपस्थ ग्राम हिमरा निवासी एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिसकी नागपुर ले जाते समय, रास्ते में मौत हो गई। बताया कि ग्राम हिमरा निवासी अंशुल (19) पिता मनोज बघेल (Anshul father Manoj Baghel) बीती शाम अपने मोबाइल पर किसी से बहुत देर तक बात कर रहा था।
अंशुल को मोबाइल पर काफी देर तक बात करता देखकर उसके पिता ने उसे डांट लगा दी। बताया जाता है कि अपने पिता की डांट से अंशुल इतना आहत हुआ कि उसने कीटनाशक दवा (pest control medicine) का सेवन कर लिया। अंशुल को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद अंशुल को जब उपचार के लिये नागपुर ले जाया जा रहा था
परन्तु बीच रास्ते में कुरई के समीप अंशुल ने दम तोड़ दिया। मृतक के शव का पोस्ट मार्टम करवाये जाने के उपरांत उसके परिजनों को सौंप दिया गया।