नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग | JABALPUR NEWS

जबलपुर। नर्मदा से रेत उत्खनन धड़ल्ले से हो रहा है। नर्मदा नदी से रेत उत्खनन को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर फायरिंग कर दी, फायरिंग से क्षेत्र में भगदड़ व अफरातफरी मच गई। यहां तक कि रेत निकालने के लिए लाई गई जेसीबी में तोडफ़ोड़ तक की गई। देर रात हुए घटनाक्रम की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए। जिन्होने पूछताछ के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 
नर्मदा नदी के झांसी घाट पर रमखिरिया ग्राम पंचायत की सरपंच सुधा समरजीत सिंह (Sudha Samarjit Singh) ने नर्मदा पूजन के लिए घाट का निर्माण कराया है, जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा नर्मदा पूजन किया जाता है। घाट बनाए जाने से यहां पर अवैध रेत का खनन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते ग्राम मेहगवां के बबलू उर्फ मनेाज सिंह व अतुलसिंह परिहार (Bablu alias Manoj Singh and Atul Singh Parihar) निवासी ठूठा द्वारा जेसीबी से घाट को तोड़ दिया, ताकि अवैध रुप से रेत निकाली जा सके. जिनका संदीप सिंह ने विरोध किया तो गाली गलौज कर रिवाल्वर व कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी।

वहीं बबलू उर्फ मनोज सिंह राजपूत उम्र 42 वर्ष निवासी सगडा महगवॉ शहपुरा ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके फूफा हल्कू ंसिंह राजपूत की जमीन झांसी घाट नर्मदा किनारे है। जहॉ रमेश सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रेत निकाली जा रही थी, उक्त जमीन को उसने सिकमी में लिया था। बीती देर रात अतुल सिंह के साथ शिवम की जेसीबी लेकर सरहद में नाली बनवाने गया था, उसी समय गोलू, टिंकल, बिज्जू, श्रीकांत, सुरजीत, तथा 8-9 लडके 4 गाडियों मे आये तथा उसके साथ गालीगलौज करते हुये जेसीबी में तोडफ़ोड़ करने लगे, उसने मना किया तो गोलू, टिंकल लाठी से मारपीट कर चोटे पहुंचा दी, यहां तक कि फायरिंग की, जिससे एक युवक अतुल को गोली ली। दोनों पक्षों के बीच हुए टकराव से भगदड़ व अफरातफरी मची रही।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !