INDIAN TELEVISION AWARD 2019: कपिल शर्मा सहित 70 कलाकार होंगे शामिल | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। स्वच्छता में 3 बार नंबर-1 रहे इंदौर का स्वच्छता मॉडल इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड (Indian Television Award Program) के माध्यम से देश के कोने कोने तक पहुंचेगा। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) पहुंचकर रविवार को होने वाले इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों की बैठक भी ली। इसमें तय हुआ कि स्वच्छता में लगातार तीन बार इंदौर के अव्वल रहने पर इस गौरवशाली उपलब्धि का इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।  

पूरे कार्यक्रम स्थल को भी डिस्पोजेबल फ्री बनाया जाएगा। बैठक के दौरान कार्यक्रम की प्रशासन, सुरक्षा, स्वच्छता, पार्किंग, यातायात, अग्निशमन आदि व्यवस्थाओं की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर, कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र, नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद थे। त्रिपाठी ने अधिकारियों से कहा, यह महत्वपूर्ण आयोजन है, इसके मद्देनजर सभी विभाग अपने से जुड़ी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। 

बैठक में आयोजकों से कहा, वे सभी आवश्यक अनुमतियां समय से ले लें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, आगमन-निर्गमन, पार्किंग, प्रवेश आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कार्यक्रम में टीवी इंडस्ट्री के 70 कलाकार शामिल हो रहे हैं। इनमें कपिल शर्मा मुख्य आकर्षण होंगे। वे कार्यक्रम को होस्ट करेंगे। इसके अलावा कुल 200 आर्टिस्ट कार्यक्रम में अलग-अलग ग्रुप परर्फार्मेंस देंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!