डॉ. शोभा चतुर्वेदी ने सरकारी आवास को गोदाम बना रखा था, संभाग आयुक्त ने आवंटन निरस्त किया | GWALIOR NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। संभाग आयुक्त एम बी ओझा (Divisional Commissioner MB Ojha) ने डॉ. शोभा चतुर्वेदी (Dr. Shobha Chaturvedi) को आवंटित शासकीय अवास क्र.-एफ-8 कम्पू ग्वालियर का आवंटन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। उन्होंने आवास का आधिपत्य लोक निर्माण विभाग ग्वालियर को सौंपे जाने के निर्देश दिए हैं। 

संभाग आयुक्त एम बी ओझा को शिकायत प्राप्त हुई कि शासकीय आवास गृह क्र.- एफ-8 कम्पू में डॉ. चतुर्वेदी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर उनके नौकर आदि निवास कर रहे हैं। शिकायत की जांच माफी ऑफीसर संभाग ग्वालियर से कराई गई। उनके द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि डॉ. चतुर्वेदी द्वारा शासकीय आवास क्र.- एफ-8 कम्पू पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। उक्त शासकीय आवास से 100 मीटर की दूरी पर चौधरी चैरिटेबल हॉस्पिटल रीसेंट अल्ट्रासाउण्ड सेंटर है। जो तीन मंजिला भवन के प्रथम तल से संचालित किया जा रहा है।

भवन के ऊपरी हिस्से में डॉ. शोभा चतुर्वेदी एवं डॉ. राकेश चतुर्वेदी अपने परिवार सहित निवासरत हैं। उक्त शासकीय आवास क्र.- एफ-8 का उपयोग मात्र भण्डारण के लिए किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि डॉ. शोभा चतुर्वेदी द्वारा उक्त आवास में निवास नहीं किया जा रहा है। इसलिए संभाग आयुक्त द्वारा उक्त आवास का आवंटन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!