अतिथि शिक्षकों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 व 2 के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 व 2 के खिलाफ अतिथि शिक्षकों ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग मैं शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था।

बताया जा रहा है कि 7 जिलों के अतिथि शिक्षकों ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान अपनाई गई परीक्षा प्रणाली के खिलाफ याचिका दाखिल की है। याचिकाकर्ता अतिथि शिक्षक MPPEB की नॉर्मलाइजेशन पद्धति से नाराज हैं। सभी याचिकाकर्ता पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे। उनका दावा है कि नॉर्मलाइजेशन के कारण वह पात्र होने के बावजूद चूक गए।

अतिथि शिक्षक संघ ने बताया कि पीईबी कम अंक वाले अतिथि शिक्षक हाईकोर्ट की शरण में चले गए हैं। हाईकोर्ट में मोहनदास, मधु सिंह, संगीता यादव, संतोष विश्वकर्मा, सरस्वती चौहान, भूपेंद्र जोशी ने याचिका लगाई है। इस मामले में अधिवक्ता बृजेश दुबे, दिनेश राजपूत, शशिकांत बाजपेयी याचिकाकर्ताओं का पक्ष रख रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!