शिक्षक को स्कूल से खींचकर पीटा, VIDEO वायरल किया | SHIVPURI MP NEWS

ललित मुदगल/शिवपुरी। 6 अक्टूबर को बैराड़ थाना क्षेत्र भदेरा में स्थिति गायत्री ज्ञानोदय स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक को 2 बदमाशों ने स्कूल से खींचकर पीटा एवं इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक एवं आरोपियों के बीच जमीनी विवाद था। 

जानकारी के अनुसार फरियादी भारत पुत्र करण सिंह जाटव निवासी भदेरा बैराड ने भऊआ रावत एवं नेपाल रावत निवासी भदेरा थाना बैराड़ के विरुद्ध मारपीट एवं जातिसूचक गालियां एवं जान से मारने की धमकी देने संबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ धारा 294,323,506,भादवि.एवं 3(1)द,3(1)ध,3(2)va sc/st act कायम कर विवेचना में लिया था।

जिसपर से आज पुलिस ने इस मामले के दोनों आरोपी भरूआ रावत एवं नेपाल रावत पुत्र गण धीरज रावत निवासी भदेरा थाना बैराड को गिरफ्तार कर न्यायालय पोहरी पेश किया गया जहां से अभियुक्तों का जेल वारंट बनने से उप जेल शिवपुरी में भेज दिया है। उक्त प्रकरण की विवेचना एसडीओपी पोहरी राकेश व्यास कर रहे है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!