सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के डिलैरा बाईपास के पास में किराए के मकान में रह रहा पति शक के चक्कर में कातिल बन गया। पति ने पत्नी की हत्या कर दी और लाश ठिकाने लगाने की नाकाम कोशिश की। पति पत्नी की लाश बोरे में बंद कर ठेले में रखकर ले जाने के फिराक में था, तभी मकान मालिक ने उसके इरादे पर पानी फेर दिया। उसने पति को पकड़कर पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी, अब पति पुलिस की हिरासत में है। पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी।
SATNA में पत्नी की लाश को बोरे में भरकर ले जा रहा युवक गिरफ्तार
October 30, 2019
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के डिलैरा बाईपास के पास में किराए के मकान में रह रहा पति शक के चक्कर में कातिल बन गया। पति ने पत्नी की हत्या कर दी और लाश ठिकाने लगाने की नाकाम कोशिश की। पति पत्नी की लाश बोरे में बंद कर ठेले में रखकर ले जाने के फिराक में था, तभी मकान मालिक ने उसके इरादे पर पानी फेर दिया। उसने पति को पकड़कर पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी, अब पति पुलिस की हिरासत में है। पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी।