मध्यप्रदेश में रविवार को भी लगेंगे सरकारी स्कूल, आदेश जारी | MP NEWS

भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल की आयुक्त जयश्री कियावत ने आदेश जारी किए हैं कि सरकारी स्कूलों में अकादमिक कैलेंडर पूरा कराने के लिए रविवार को सप्ताह के अन्य दिनों की तरह स्कूल का संचालन किया जाए। यदि रविवार को उनका संचालन करना संभव ना हो तो प्रतिदिन 2 घंटे अतिरिक्त क्लास लगाई जाए।

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल की तरफ से बताया गया है कि इस वर्ष भीषण गर्मी और बारिश के मौसम में लगातार कई दिनों तक स्कूल बंद रहे एवं पढ़ाई प्रभावित हुई। प्राकृतिक समस्याओं के कारण मध्य प्रदेश का अकादमिक कैलेंडर बिगड़ गया है। कोर्स पूरा कराने के लिए अनिवार्य है कि रविवार को भी स्कूलों का सप्ताह के अन्य दिनों की तरह संचालन किया जाए। 

एक विकल्प यह भी है 

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल मध्य प्रदेश की ओर से जारी आदेश में एक अन्य विकल्प भी दिया गया है। यदि यह संभव ना हो कि रविवार को उनका संचालन किया जा सके तो सप्ताह के सामान्य दिनों में प्रतिदिन कम से कम 2 घंटे की एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाए। इस तरह सप्ताह के सामान्य दिनों में एक्स्ट्रा क्लास लगाकर कोर्स पूरा किया जाए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !