महर्षि महेश योगी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं सरकारी कॉलेजों में होनी चाहिए | Khula Khat @ MMYVV

आदरणीय महादेय जी, सादर नमस्‍कार! महोदय जी, वर्तमान समय मे मप्र मे महर्षि महेश योगी ओपन यूनिवर्सिटी कई कोर्सेस करा रही है जिनमे एम.ए. अंग्रेजी साहित्‍य एवं कई विषयों में एम.एस.सी के साथ ही डिग्री कोर्स भी करा रही है। पहले इनके परीक्षा केन्‍द्र ग्रामीण स्‍तर पर होते थे जिनमे परीक्षाओं में गड़बड़ी की खबरें कई बार स्‍थानीय स्‍तर पर उजागर हो चुकी थी। 

तबसे इनके परीक्षा केन्‍द्र तहसील स्‍तर के कई प्राइवेट संस्‍थान बना दिए गए हैं। महोदय जी अभी भी कई अपात्र लोग इनसे एम.ए अंग्रेजी जैसी डिग्री प्राप्‍त कर रहे है। अत: अनुरोध हैै कि इनके परीक्षा केन्‍द्र अनुविभागीय स्‍तर पर स्थित शासकीय कालेजों को बनाया जाए ताकि परीक्षा में गड़बड़ी न हो। 

क्‍योंकि इससे ईमानदारी से पढ़े लिखे लोगो के प्रतिशत पर असर पड़ता है व ईमानदार लोग पीछे रह जाते है।यह मेरा सुझाव है क्‍योंकि शासकीय कालेजो मे अनुविभागीय स्‍तर पर परीक्षा केन्‍द्र बनाए जाने से परीक्षा मे पारदर्शिता रहेगी व प्रदेश मे उच्‍च शिक्षा का स्‍तर सुधरेगा साथ ही सुपात्र व्‍यक्‍ति को डिग्री मिलेगी।

सादर धन्‍यवाद
आपका शुभेच्‍छु
आशीष कुमार 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !