जबलपुर। बुधवार सुबह हद की सभी सीमाएं पार कर दीं। कॉलेज जा रही छात्रा का सरेराह हाथ पकड़ लिया और विरोध करने पर वृद्घ नाना को गिट्टी के ढेर पर पटक दिया और लोहे की जंजीर से पीटा। नाना को बचाने की कोशिश करने पर छात्रा के साथ भी मारपीट की और धमकाते हुए भाग गया।
बेलबाग पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय युवती बुधवार सुबह 8 बजे अपने नाना के साथ कॉलेज जाने के लिए सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही थी। तभी वहां आयुष श्रीवास्तव (Ayush Srivastava) बाइक से पहुंचा और छात्रा के पास जाकर रुक गया। बुरी नीयत से छात्रा का हाथ पकड़ते हुए उसने बाइक से कॉलेज पहुंचाने के लिए कहा। छात्रा ने विरोध किया तो उसके साथ गालीगजौज करने लगा।
छात्रा के नाना ने अपशब्द कहने से रोका तो आयुष ने उन्हें सड़क किनारे पड़ी गिट्टी के ढेर पर पटक दिया और पास रखी लोहे की जंजीर से पिटाई कर दी। नाना को पिटता देख छात्रा बचाने की कोशिश करने लगी जिस पर शोहदे ने उस पर भी हमला कर दिया।
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here