JABALPUR NEWS: ड्राइवर की लापरवाही से स्कूल वैन पलटी, चार मासूम बच्चे घायल

जबलपुर। थाना गोसलपुर अतंर्गत एक स्कूल वेन पलट जाने से चार बच्चे घायल हो गए। समय रहते पुलिस को सूचना मिल जाने पर बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में बताया गया है कि सुबह 10-20 बजे ग्राम हृदय नगर के पास स्कूल वैन पलटने से कुछ बच्चो के घायल हो जाने एवं घायलो को 100 डायल वाहन द्वारा शासकीय अस्पताल गोसलपुर ले जाये जाने की सूचना मिली थी। 


इस सूचना पर पहुंची पुलिस को श्रीमति आरती चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी हृदय नगर ने बताया कि उसकी बच्ची कु. आयशा जो च्वाईस पब्लिक स्कूल (Choice Public School) धमधा मे पढती है, सुबह स्कूल की वैन क्रमांक एमपी 16 टी 0585 में रोज की तरह  बच्ची को बैठा दिया था, वैन मे गॉव के और बच्चे भी बैठे थे, मैजिक का चालक बच्चों को बैठाकर हृदय नगर से निकला, उसने देखा कि मैजिक का चालक वाहन को तेज गति एंव लापरवाही पूर्वक चलाने लगा जिससे कुछ दूरी पर मैजिक वाहन पलट गया। 

वह तुरंत पहुंची तो देखा कि मैजिक में बैठी उसकी बच्ची आयशा उम्र 4 वर्ष, साक्षी चक्रवर्ती उम्र 5 वर्ष, प्राची चक्रवर्ती उम्र 5 वर्ष, मंगल चौधरी उम्र 4 वर्ष को चोटे आ गयी। घायल आयशा को चोट अधिक होने से जबलपुर रिफर कर दिया गया। रिपोर्ट पर धारा 279,337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!