सुपर सिटी के कॉलोनाइजर को गोलियों से भूना | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। पालिया स्थित अपने दफ्तर में पार्टनर के साथ बैठे कॉलोनाइजर की बाइक सवार दो बदमाशों ने सोमवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। हातोद पुलिस के मुताबिक मृतक अरविंद (Arvind Parmar) पिता मूलशंकर परमार (Moolshankar parmar) निवासी वेंकटेश नगर (एरोड्रम) इंदौर है।  

अरविंद केंद्रीय सेन समिति का अध्यक्ष भी था। वह अपने ऑफिस में पार्टनर मनोज (Manoj Patel) पिता विक्रम पटेल (Vikram Patel)निवासी ग्राम पालिया के साथ बैठा था। शाम 6.15 बजे बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने पूछा कि अरविंद कौन है। अरविंद ने जैसे ही कहा कि 'मैं हूं', बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसमें अरविंद की मौत हो गई, जबकि छर्रे लगने से मनोज घायल हो गया। लोग अरविंद को अरबिंदो अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मनोज को भर्ती किया गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बाइक सवारों का पीछा किया, लेकिन वे पालिया रेलवे स्टेशन की तरफ से होते हुए फरार हो गए।

अरविंद पलिया में सुपर सिटी नाम से कॉलोनी काट रहा था। उसमें चार पार्टनर हैं। कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!