पंकज सिकरवार हत्याकांड: पुलिस ने संजय तोमर के भाई-भाभी पर मामला दर्ज किया | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। प्रॉपर्टी डीलर पंकज सिकरवार हत्याकाण्ड (Property dealer Pankaj Sikarwar murder case) में फरार चल रहे आरोपी संजय तोमर (Accused Sanjay Tomar) को पकड़ पाने में नाकाम पुलिस ने उसके भाई विनोद एवं भाभी क्षमा तोमर (Vinod and sister-in-law Kshama Tomar) के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज (Case registered) कर लिया है। पुलिस का कहना है कि संजय तोमर अपने घर आया था, पुलिस ने घेराबंदी भी कर ली थी परंतु विनोद और क्षमा ने मिलकर पूरी पुलिस पार्टी को रोक लिया और संजय तोमर आसानी से फरार हो गया। पुलिस ने विनोद तोमर को गिरफ्तार कर लिया है।  

हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम आरोपी को पकडऩे रवाना की गई। जिस समय पुलिस टीम आरोपी संजय तोमर के घर पहुंची, आरोपी अपने भाई विनोद और भाभी क्षमा से दस हजार रुपए ले चुका था और अपनी लायसेंसी रायफल मांग रहा था। आरोपी को देखते ही पुलिस उसे पकडऩे पहुंची तो उसका भाई विनोद और भाभी ने पुलिस का रास्ता रोक लिया और आरोपी छत के रास्ते भाग निकला। आरोपी को भागते देखकर पुलिस ने प्रयास भी किया, लेकिन विनोद और क्षमा पुलिस के सामने अड़ गए। हंगामा हुआ तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए और इसी बीच क्षमा भी वहां से निकल गई। पुलिस ने आरोपी के भागने के बाद विनोद को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और आरोपी की मदद करने का मामला दर्ज कर लिया है।

बताया गया है कि फरार आरोपी संजय तोमर पर पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इस मामले में उसके अन्य साथियों पर भी दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपी के शहर में आने का पता चलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर से लेकर शहर के मुहानों तक पर नाकाबंदी शुरू कर दी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!