केसली। दिनांक 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रोजगार सहायक अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर कलम बंद हड़ताल पर हैं। इस संबंध में रोजगार सहायकों ने सीईओ प्रिया मरावी को ज्ञापन सौंपा है।
संभागीय अध्यक्ष नितिन शुक्ला एवं ब्लॉक अध्यक्ष भरत सिंह लोधी ने बताया कि 2012 सत्र में जो नियुक्ति हुई थी उसमें 3200 रुपए मानदेय निर्धारित किया गया था जिसमें रोजगार सहायकों को निर्धारित कार्य करना निश्चित किया गया था की मनरेगा में जितने कार्य होते हैं वे देखेंगे। फिर सत्र 2014 में मानदेय 5000 कर दिया गया एवं सत्र 2018 में मानदेय 9000 कर दिया गया जिसमें ₹2000 स्वच्छ भारत मिशन लक्ष्य पूर्ण करने पर बढ़ाए गए एवं 2000 प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य पूर्ण करने पर बढ़ाए गए लेकिन इसके अलावा भी अन्य कार्यों में सेवाएं ली जा रही हैं।
जिसमें जन्म मृत्यु पंजीयन, समग्र पोर्टल इंट्री, निर्वाचन कार्य, जीपीडीपी पोर्टल कार्य, पंचायत दर्पण, प्रिया सॉफ्टवेयर, बीपीएल पोर्टल कार्य, नया सवेरा योजना के तहत सभी कार्य रोजगार सहायकों से कराए जा रहे हैं लेकिन मानदेय उतना नहीं दिया जा रहा है। रोजगार सहायकों की शासन से मांग है कि रोजगार सहायकों का कार्य सीमित किया जाए एवं मानदेय बढ़ाकर नियमित किया जाए।